When we advance in Spirituality, we realize how close we have been to the Truth and regret having squandered so much of our lives for nothing.
Spirituality is a scientific process which surely leads to results if practiced under the guidance of a God Realized Saint.
जब हममें आध्यात्मिकता विकसित होती है, तब हमें एहसास होता है कि हम सत्य के कितने करीब थे और हमें पश्चाताप होता है कि हमने अपना कितना जीवन निरर्थक नष्ट कर लिया।
आध्यात्मिकता एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसका यदि ईश्वर-प्राप्त संत के मार्गदर्शन में अभ्यास किया जाए तो निश्चित रूप से परिणाम मिलते हैं।