कृष्ण-कृपा बिनु जाय नहिँ, माया अति बलवान।
शरणागत पर हो कृपा, यह गीता को ज्ञान।।
~ जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज
भक्ति शतक (दोहा 29)
यह माया शक्ति इतनी बलवती है कि शक्तिमान भगवान् श्रीकृष्ण की कृपा के बिना नहीं जा सकती। और यह कृपा भी केवल शरणागत जीव पर ही होती है। यह सम्पूर्ण गीता का सारभूत ज्ञान है।
दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया।
मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते॥
~ श्रीमद्भगवद्गीता 7.14
प्रकति के तीन गुणों से युक्त मेरी दैवीय शक्ति माया से पार पाना अत्यंत कठिन है किन्तु जो मेरे शरणागत हो जाते हैं, वे इसे सरलता से पार कर जाते हैं।
सो दासी रघुबीर कै समुझें मिथ्या सोपि।
छूट न राम कृपा बिनु नाथ कहउँ पद रोपि॥
~ रामचरितमानस
कुछ लोगों का विचार है कि माया मिथ्या अर्थात अस्तित्त्वहीन है परन्तु माया वास्तव में एक शक्ति है जो भगवान की सेवा में लगी रहती है। वह श्री रामजी की कृपा के बिना छूटती नहीं। हे नाथ! यह मैं प्रतिज्ञा करके कहता हूँ॥
Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj in Bhakti Shatak Doha 29 says –
Maya is an insurmountable power of God. One can not be released from its clutches without the grace of God. And this grace is only available to a surrendered soul. This is the essence of the entire Gita.
Lord Shri Krishna in Bhagavad Gita 7.14 says –
My divine power Maya, consisting of the three modes of nature, is very difficult to overcome. But those who surrender unto Me cross over it easily.
Shri Tulsi Das Ji in Ram-charita-manas
says –
Some people think that maya is mithya i.e. non-existent but maya is actually a power engaged in the service of the Lord. It does not leave without the grace of Shri Ramji. Hey Nath! I declare this.