सब क्यों भाग रहे हैं? Why is everyone running?

संसार में सब आनन्द पाने के लिये भाग रहे हैं, उसी के लिये प्रतिक्षण कर्म कर रहे हैं, लेकिन एरिया गलत है। जहाँ घी नहीं है, वहाँ मंथन कर रहे हैं। जहाँ वो वस्तु नहीं है, वहाँ ढूँढ़ रहे हैं। जहाँ उसकी उलटी वस्तु है दुःख, अशान्ति, अतृप्ति, उसकी खोज कर रहे हैं। असली आनंद तो भगवान में हैं!

रसो वै सः। रसं ह्येवायं लब्ध्वा आनन्दी भवति।
~ तैत्तिरीयोपनिषत् 2-7-2

भगवान आनन्द हैं, रस हैं। जब प्राणी इस आनन्द को, इस रस को प्राप्त कर लेता है तो वह स्वयं आनन्दमय हो जाता है।

#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज

Everyone in the world is running after happiness, they are working every moment for it, but the direction is wrong. Where there is no ghee (butter), they are churning it. Looking for that thing where it doesn’t exist. Where its opposite is sorrow, unrest, dissatisfaction, we are searching for it. Real happiness is in God!

raso vai saḥ। rasaṁ hyevāyaṁ labdhvānandī bhavati॥

~ Taittiriya Upanishad 2-7-2

God is Bliss. When a being attains this Bliss, this Rasa, he himself becomes Joyful.

#Jagadguru_Shri_Kripalu_ji_Maharaj

You are sleeping, Death is forthcoming! तू सोवत कछु जानत नाहिं, काल लगायो घात।

वेदाहमेतं पुरुषं महान्तमादित्यवर्णं तमसः परस्तात्‌।
तमेव विदित्वाति मृत्युमेति नान्यः पन्था विद्यतेऽयनाय॥
~ श्वेताश्वतर उपनिषद 3.8

उस परम पुरुष को जानो जो सूर्य के समान देदीप्यमान है और समस्त अन्धकार से परे है। जो उसे अनुभूति द्वारा जान जाता है वह मृत्यु से मुक्त हो जाता है। जन्म-मरण के चक्र से छुटकारे का कोई अन्य मार्ग नहीं है।

Realize the Great Being who shines effulgent like the sun beyond all darkness. One passes beyond death only on realizing Him. There is no other way of escape from the circle of births and deaths.

इस जन्म में भी उसे न जाना, तो महाविनाश है। If we don’t realize Him even in this birth, then it will be a great calamity!

इह चेदवेदीदथ सत्यमस्ति।
न चेदिहावेदीन्महती विनष्टिः।
भूतेषु भूतेषु विचित्य धीराः।
प्रेत्यास्माल्लोकादमृता भवन्ति॥ ~ केनोपनिषत् २-५

अन्वय

इह अवेदीत् चेत् अथ सत्यम् अस्तिन्,
इह न अवेदीत् चेत् तदा महती विनष्टिः
तस्मात् धीराः भूतेषु भूतेषु विचित्य,
अस्मात् लोकात् प्रेत्य अमृताः भवन्ति॥

अर्थार्त: उसे (ब्रह्म) यदि हमने इस जन्म में भी न जाना, तो महाविनाश है। जो उसे जान जाते हैं, वे अमृतत्व को प्राप्त हो जाते हैं।

If we don’t realize God even in this birth, then it will be a great calamity. Those who realize him, they become immortal and experience Divine Bliss.

Alas! I wasted my life for Nothing. अफसोस! मैंने जीवन व्यर्थ बर्बाद कर दिया।

When we advance in Spirituality, we realize how close we have been to the Truth and regret having squandered so much of our lives for nothing.

Spirituality is a scientific process which surely leads to results if practiced under the guidance of a God Realized Saint.

जब हममें आध्यात्मिकता विकसित होती है, तब हमें एहसास होता है कि हम सत्य के कितने करीब थे और हमें पश्चाताप होता है कि हमने अपना कितना जीवन निरर्थक नष्ट कर लिया।

आध्यात्मिकता एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसका यदि ईश्वर-प्राप्त संत के मार्गदर्शन में अभ्यास किया जाए तो निश्चित रूप से परिणाम मिलते हैं।

Pursuit of Happiness

God is the highest happiness. God is the origin of everything good and great. God is the goal.

ईश्वर सर्वोच्च सुख है। भगवान सबका मूल है जो अच्छा और महान है। ईश्वर ही लक्ष्य है।

Pursuit of Happiness – Why do we move? Why can’t we sit still? What makes us experience repeated pleasures intermingled with pain? Why are we not satisfied for long with possessions, positions and people? What are we after?

Why do we imitate qualities exhibited in nature, of perfection, power, intelligence, beauty, creativity, peace, love, art and music? Are we not searching to be all complete, an eternal companion, are we not seeking God?

आनंद का उद्देश्य – हम क्यों चलते हैं? हम क्यों नहीं बैठ रेहते? हम क्यो विचलित है? दुख रूपी सुखों का हम बार-बार क्यो भोगना चाहते हैं? हम वस्तु, व्यक्ति, पद, प्रतिष्ठा से क्यों संतुष्ट नहीं रहते? आखिर हम क्या चाहते हैं?

हम प्रकृति में प्रदर्शित पूर्णता, बल, बुद्धि, सिद्धि, सौंदर्य, शक्ति, शांति, प्रेम, क्रिया, कला और संगीत के गुणों का अनुकरण क्यों करते हैं? क्या हमे एक सम्पूर्ण और शाश्वत साथी की खोज है, क्या हम भगवान को नहीं ढूंढ रहे?